Posts

Showing posts from June, 2020

बायकॉट बॉलीवुड मुहिम शुरू, बिहार की बिटिया मैथिली नहीं गाएंगी बॉलीवुड गाने !

Image
पटना (बिहार) : सुशांत की मौत के बाद भजन व लोकगायिका मैथिली ठाकुर नें बॉलीवुड पर बड़ा फैसला किया है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत की मौत नें पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जिसके बाद कंगना रनौत, सोनू निगम, विवेक अग्निहोत्री, बॉबी देओल जैसे इंडस्ट्री के कई कलाकारों नें खुद बॉलीवुड में सिंडिकेट, माफियागिरी व पक्षपात का संगीन आरोप लगाया है। उधर लोकगायिकी में छोटी उम्र से खुद की काबिलियत के दम पर संगीत की दुनिया में सिक्का जमाने वाली मैथिली ठाकुर नें बॉलीवुड का बहिष्कार किया है। हाल के एक आधिकारिक बयान में सिंगर मैथिली ठाकुर नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट व भाई ऋषभ ठाकुर के यूट्यूब चैनल से वीडियो बयान जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह की मौत आहत मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने गानो को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मैथिली ठाकुर ने सुशांत सिंह राजपूत को अपना पसंदीदा अभिनेता बताते हुए निधन पर शोक जताया है और साथ ही उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया कि अब वो बॉलीवुड के गानों को कवर नहीं कर पाएंगी।। मैथिली ठाकुर के छोटे भाई ऋषभ ठाकुर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हु

देश-विदेशGoAir के आसिफ खान: ने माता सीता पर की थी अभद्र टिप्पणी,लात मार नौकरी से किया बाहर …..

Image
        COMMENTS GO-AIR  में काम करने वाले ऑफिसर ने हाल ही में माता सीता के लिए अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया था! के चलते अब इस ट्रेनिं ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया है! यहां तक की एयरलाइंस तरफ से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के विचारों से उसका कोई लेना-देना नहीं है!ANI के अनुसार,  GO- AIR  का कहना है कि एयरलाइन किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों के साथ खुद को संबंध नहीं करती है! तत्काल प्रभाव से आसिफ खान की अनुबंध को समाप्त किया जा रहा है! इसके अलावा यह भी कहा गया है कि हमारी नीति सभी कर्मचारियों के लिए शून्य सहिष्णुता की है! के अंदर कर्मचारियों को रोजगार नियमों का पालन करना पड़ता है इसमें सोशल मीडिया का भी व्यवहार शामिल है! दरअसल, यह मामला जब सामने आया जब  ट्विटर  पर #BUYCOTTGOAIR ट्रेंड करने लगा! इसके बाद  GO-AIR  की कर्मचारियों के द्वारा ट्वीट किए गए अभद्र टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ! इसके चलते लोग कार्रवाई की मांग करने लगे इसके बाद एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है! बता दें कि आसिफ खान ने ट्विटर पर माता सीता को

एकता कपूर पर भड़के मनोज ठाकुर, कहा- दुश्मन को बाद में पहले इन जैसे गद्दारों को मिटाना है

Image
नई दिल्ली, 2 जून: आजकल कुछ तथाकथित स्टारों के बीच एक होड़ सी मच गई है की कौन सबसे ज्यादा देश के खिलाफ बोल सकता है, कौन इंडियन आर्मी के खिलाफ वेब सीरीज बना सकता है, इसी में से एक हैं एकता कपूर (Ekta Kapoor) जिन्होनें अपनीं एक वेब सीरीज में कथित तौर पर इंडियन आर्मी और उनकी पत्नियों का अपमान किया है, एकता कपूर के खिलाफ मनोज ठाकुर (Manoj Thakur) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान मनोज ठाकुर (Manoj Thakur) ने कहा है की, दुश्मन की औकात नहीं थी, ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है, दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है। देशभक्ति कविता पढ़कर रातों-रात सुर्ख़ियों में आये मनोज ठाकुर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, एकता कपूर अपनी हद में रहो….हमारे वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को तेरे जैसी घटिया औरतों की सोच से कोई फ़र्क नहीं पड़ता..इसके अलावा मनोज ठाकुर ने कहा की, एकता कपूर जैसे औरत औरत का पुरजोर विरोध करे ताकी इसको सेना से माफ़ी माँगनी पड़े। क्या है पूरा मामला दरअसल मामला यह है की, ALT Balalji App पर एक वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” (XXX) रिलीज हुई है, इस सीरीज की निर्